*बाबा कार्तिक उरांव जी की जन्म शताब्दी के अवसर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. श्री Vishnu Deo Sai जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर “बाबा कार्तिक उरांव चौक” के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।*

अंबिकापुर।। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अंबिकापुर में बाबा कार्तिक उरांव जी के जन्म शताब्दी समारोह में सम्मिलित होकर, उनकी स्मृति में “बाबा कार्तिक उरांव चौक” का भूमिपूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान में बाबा कार्तिक उरांव जी का जीवन समर्पित रहा। सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा।

आज अम्बिकापुर में बाबा कार्तिक उरांव जी की जन्म शताब्दी के अवसर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. श्री Vishnu Deo Sai जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर “बाबा कार्तिक उरांव चौक” के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

इस अवसर आयोजित पर आमसभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री Ramvichar Netam जी, सांसद श्री चिंतामणि महाराज जी, विधायक श्रीमती रायमुनि भगत जी, श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा जी, पूर्व मंत्री श्री गणेश राम भगत जी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भारत सिंह सिसोदिया जी, वरिष्ठ नेता श्री अनिल सिंह मेजर जी, महापौर श्रीमति Manjusha Bhagat जी, सभापति श्री Harminder Singh Tinni जी सहित जनप्रतिनिधि एवं सम्माननीय नागरिकों सहित उपस्थित रहा।